
सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, 50 चीनी Apps से है देश को खतरा.
जिंदगी का हिस्सा बन चुके जाने माने App को भारत की Internal security को खतरा बताया जा रहा है. भारत की सुरक्षा एजेंसी ने इन टाइम पास करने वाले ऐप्स जैसे कि Tiktok, Helo, UC browser,Likee को देश के लिए असुरक्षित बताया है.
इन ऐप्स के जरिए भारत की जानकारी की जाती है चीन से साझा
सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक जिन चीनी Apps का यूज करते हैं वो भारत की जानकारी को लीक करती है. भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने 50 ऐसी Apps के नाम पर जोर दिया है. जिनसे देश को खतरा है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को और सुरक्षा से जुड़ा अहम डाटा को बाहर शेयर किया जाता है. Mobile App में सबसे पहले वो जाने माने नाम आते है जैसे Tiktok, Helo, Uc Browser, Zoom है जो आज हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. इतना ही नहीं चीनी क्लॉथ ने भी भारत पर Shein के जरिए अपना अधिकार जमाना शुरू कर दिया है.
बात अगर 2018 के आंकड़ों की बात करें तो Tiktok यूज यूएस में 6वें स्थान पर था. चीन में पहले, और भारत में तीसरे नंबर पर था. जो अब बढ़ गया है.
पॉपुलर ऐप्स जिनसे लगातार खतरा बना है
- टिकटॉक (Tiktok)
- यूसी ब्राउज़र (UC Browser)
- यूसी न्यूज (News Dogs)
- हेलो (Helo)
- शेयर इट (Share it)
- लाइकी (Likee)
- 360 सिक्योरिटी (360 Security)
- न्यूज डॉग (News Dogs)
- शिंग (Shein)
- विगो वीडियो (Vigo video)
- वी चैट (Wechat)
- वीबो (Weibo)
- वेबो लाइव (Vibo live)
- क्लब फैक्ट्री (club factory)
Apps को यूज करने वाले की राखी जाती है जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक (Tiktok) यूसी ब्राउज़र (UCBrowser) यूसी न्यूज (News Dogs) हेलो (Helo),शेयर इट (Share it) लाइकी (Likee) इन app के इस्तेमाल करने वाले यूजर की जानकारी चीनी सरकार के पास है.
आप इन Apps से जितनी भी वीडियो फोटो पोस्ट करते हैं बात करते हैं,या अपलोड करते हैं. इन सभी की जानकारी चीनी सर्विस में स्टोर होती है.