TrendingUttar Pradesh
UP:डीजीपी मुख्यालय ने शासन को सौंपी लाउडस्पीकर प्रदेशव्यापी अभियान की रिपोर्ट, यह जिला रहा अव्वल
यहां 1681 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2650 की आवाज कर कराई गई में उतरवाए गए हैं।
धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर(loudspeaker) के खिलाफ चलाए गए एक सप्ताह के प्रदेशव्यापी अभियान की रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय(DGPheadquater) ने शासन को सौंप दी है।यूपी में सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर बरेली(bareilly) जोन में उतारवाए गए। जबकि सबसे कम कानपुर जोन सबसे कम कार्रवाई हुई। यहां 1681 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2650 की आवाज कर कराई गई में उतरवाए गए हैं। एडीजी कानून(ADGL/O) व्यवस्था प्रशांत कुमार(prashantkumar) ने बताया कि, अभियान में विभिन्न धर्म स्थलों से 53942 लाउडस्पीकर उतारे गए। और 60295 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्रवाई के मामले में बरेली जोन अव्वल रहा। यहां सबसे अधिक 16682 लाउडस्पीकर हटाए गए और 17204 की आवाज कम कराई गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा कल से
वहीं लखनऊ कमिश्नरेट(lucknowcommisinarate) में सबसे अधिक 718 लाउडस्पीकर हटवाए गए और 2120 की आवाज कम कराई गई। वाराणसी में 230 लाउडस्पीकर उतरवाए गए और 313 की आवाज कम कराई गई। जबकि मेरठ जोन में 10376 लाउडस्पीकर हटाए गए और 9960 की ध्वनि कम कराई गई। । एडीजी ने बताया कि पूरी रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभियान सफल रहा। उन्होंने कहा कि संवाद के जरिए जागरूकता का कार्यक्रम जारी रहेगा।