TrendingUttar Pradesh
यूपी: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी का आदेश, कहा- जारी रखी जाये ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति
प्रदेश में ट्रैक(track), टेस्ट,(test) ट्रीट और टीकाकरण(vaccination) की नीति से ही कोविड पर नियंत्रण मिला है, इसे बनाए रखा जाए।
देश समेत यूपी में कोरोना(corona) के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर सीएम योगी(cmyogi) आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि, कोविड पॉजिटिव(covidpositive) मिलने वाले सैंपल की निरंतर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। प्रदेश में ट्रैक(track), टेस्ट,(test) ट्रीट और टीकाकरण(vaccination) की नीति से ही कोविड पर नियंत्रण मिला है, इसे बनाए रखा जाए।