यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों पर दिए बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली का बिल ना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उत्पन्न बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश जारी किए। सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर टीम 9 के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि बिजली की मांग तथा बिजली की आपूर्ति में भी समन्वय बनाए रखें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू रखें। और प्रदेश में कहीं भी अनावश्यक कटौती ना हो। इतना ही नहीं बिजली आपूर्ति के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी आदेश दिया कि सभी धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता, पेयजल आदि के प्रबंध किए जाएं लोगों के सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।
ये भी पढ़ें- यूपी: ई-पेंशन पोर्टल लांच करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में उत्पन्न बिजली संकट को लेकर दिल्ली दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह तथा रेल मंत्री के साथ बिजली आपूर्ति के संबंध में सकारात्मक बातचीत हुई है। जिसमें सभी मंत्रियों ने अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। मंत्रियों के आश्वासन के बाद कोयले की ढुलाई की यह रेलवे हमें अतिरिक्त रेट देने जा रहा है तो भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें: अयोध्या: परमहंसाचार्य का ऐलान, 5 मई को ताजमहल में करेंगे शिव की प्राण-प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली का बिल ना मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए। साथियों ने यह भी कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को और विलेन अथवा विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान तो करता ही है साथ ही व्यवस्था के प्रति निराश भी करती और वह बिल जमा करने के बाद उत्साहित नहीं होता।
ये भी पढ़ें- यूपी: गर्मी ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, पारा 48 के पार ….