
TrendingUttar Pradesh
Labour Day: मजदूर दिवस पर सीएम योगी ने कामगारों और श्रमिकों को दीं शुभकामनाएं…
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिक हितों के लिए समर्पित भाव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस पर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि मई दिवस श्रमेव जयते का उद्घोष करता हुआ। विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को रेखांकित करता है। मई दिवस हमारे कामगारों एवं श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के सम्मान का आयोजन है।
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिक हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हुए उनके श्रम को सम्मान देने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस अवसर पर हम सभी को प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए मई दिवस के कार्यक्रम संपन्न करने की अपील की है।