
यूपी: प्रदेश में लू और भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश की संभावना
अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में जिस तरह से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी उल्लू जारी थी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी क्रम में जनपद बांदा में लगातार दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 47 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने का समय आ गया है। बता दें कि अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में जिस तरह से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी उल्लू जारी थी उससे अब थोड़ी राहत के संकेत मिले। मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक रविवार यानी आज से मौसम का रुख बदल जाएगा। वहीं पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के कई जिलों में आंधी और फिर बारिश की भी संभावना है। साथ प्रदेश में ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को लू से निजात मिलेगी।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट समीप मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं के आसार हैं। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में हीटवेव के भी आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 4 मई को बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी में सोमवार से बदली छाई रहेगी जबकि चार और पांच को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश और मौसम की मार जिला तो दूसरी ओर बिजली संकट के बादल भी छाए हुए हैं।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक तराई के जिलों में 3 और 4 मई तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव के चलते मई के पहले हफ्ते में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। वहीं प्रदेश में गर्मी में रिकॉर्ड लगातार दिन पर दिन कायम कर रही है। वही देश के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर हैं। शुक्रवार को बांदा देश का सबसे गर्म रहा तो गुरुवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा। इतना ही नहीं प्रदेश में अब करीबन 1 दर्जन से अधिक शहर करीब 45 डिग्री के पार पहुंच गए हैं।