
मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती समाजवादी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार हमले करती रही हैं. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी शुक्रवार को सपा प्रमुखों पर निशाना साधा, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की मदद से उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल पांच लोकसभा सीटें जीती थीं।
उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से जो समाजवादी पार्टी सिर्फ पांच पांच लोकसभा सीटें ही जीत सके थे, वो हमको पीएम क्या बनाएंगे। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा।
मायावती ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम-यादव समुदाय के पूर्ण समर्थन के बावजूद उनका सपना अधूरा रह गया. यूपी में मुस्लिम और यादव समुदाय के पूरे समर्थन से और कई पार्टियों से गठबंधन करके अगर सपा मुखिया मुख्यमंत्री बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाए तो दूसरों के प्रधानमंत्री बनने के सपने को कैसे पूरा करेंगे?