हिंदी ‘राष्ट्रीय भाषा’ विवाद : कर्नाटक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अजय देवगन को दिया करार जवाब, कह दी ये बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई गुरुवार को बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप का समर्थन करने वाले विपक्षी नेताओं एचडी कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार की आवाज में शामिल हो गए। बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, “किच्चा सुदीप ने जो कहा वह सही था। एक क्षेत्रीय भाषा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एक राज्य भाषाई आधार पर बनता है।”
ट्विटर पर ट्विट कर कही ये बात
इससे पहले आज कर्नाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों – कांग्रेस के सिद्धारमैया और जनता दल (सेक्युलर) के बॉस एचडी कुमारस्वामी ने भी देवगन को उनके ट्वीट के लिए आड़े हाथों लिया। कुमारस्वामी ने कहा, ‘हिंदी एक राष्ट्रभाषा नहीं है…’ और देवगन के ‘हास्यास्पद व्यवहार’ के लिए उनकी आलोचना भी की। उन्होंने उन्हें ‘भाजपा के हिंदी राष्ट्रवाद का मुखपत्र’ कहा।
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ एक हालिया कन्नड़ फिल्म, जिसे ‘पैन-इंडिया फिल्म’ कहा जा रहा है के बारे में एक सवाल के सुदीप की प्रतिक्रिया के बाद विवाद छिड़ गया। अभिनेता ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं माना जा सकता और उन्होंने बॉलीवुड से पूरे देश के लिए फिल्में बनाने का आह्वान किया। इस पर देवगन ने जवाब दिया ‘.. आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिंदी में क्यों डब करते हैं… हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।” जिसके बाद से ही इस विवाद ने जन्म लिया।