कच्चे पनीर के रोजाना सेवन से मिलेगे ये लाभ, दूर हो जाएगी हड्डी से संबंधित दिक्कते
भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने सेहत को ध्यान रखने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। जिसके कारण शरीर में कई सारी बीमारियों शुरू हो जाती है। आज हम आपका बताएंगे 100 ग्राम रोजाना कच्चा पनीर खाने से होने वाले फायदे के बार में।
कच्चा पनीर खाने से होने वाले फायदे
शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है पनीर। दूध से बने पनीर में प्रोटीन के अलावा, विटामिन डी, हेल्दी फैट्स और कैल्शियम जैसे तत्व भी होते हैं। सुबह के नाश्ते के लिए यह एक अच्छा पर्याय है। क्योंकि, इससे पेट भरता है और आपको भूख कम लगती है। जिससे, आपको अनहेल्दी इटिंग से बचना आसान होता है।
हेल्दी हार्ट
ब्रेकफास्ट में पनीर खाने का एक और फायदा है कि इससे आपकी हार्ट हेल्थ सुधरती है। पनीर में मिलनेवाले आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम आदि मिनरल्स ना केवल शरीर का पोषण करते हैं। बल्कि, इसके हेल्दी फैट्स शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ाता है। जिससे, दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।
डायबिटीज करे कंट्रोल
अक्सर, हाई ब्लड शुगर वाले लोगों को खानपान की चीज़ें बहुत संभलकर चुननी पड़ती हैं। ऐसे लोगो के लिए कच्चा पनीर एक अच्छा ब्रेकफास्ट बन सकता है। पनीर से मिलने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड्स रक्त में शुगर की मात्रा सही रखने में मदद करते हैं।
वेट लॉस
हेल्दी कार्ब्स भी पनीर में अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही इसमें फाइबर भी होता है। पनीर का सेवन करने से डायजेस्टिव सिस्टम भी सही तरीके से काम करता है। इससे, शरीर का मेटा बॉलिज़्म भी अच्छा रहता है। इसीलिए कच्चा पनीर खाने वालों का वेट लॉस भी होता है।
हड्डियों के लिए
अगर आप रोजाना 100 ग्राम कच्चा पनीर खाते हैं तो आपकी हड्डियां मजबूर रहेगी। क्योंकि कच्चा पनीर में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों के लिए काफी सही होता है।
बच्चों का शरीरिक विकास
पनीर में विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बॉडी के लिए बेहद उपयोगी है। ऐसे में अगर बच्चों को रोजान पनीर दिया जाए तो उनके शरीरिक विकास तेजी से होगी।