India Rise Special
बिहार में भीषण सड़क हादसा, कार सवार तीन युवकों की मौके पर हुई मौत
बिहार। बिहार के मधेपुरा में बीते शुक्रवार की रात भयंकर सड़क हादसा सामने आया है। जहां शादी से अपनी कार से लौट रहे तीन युवकों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सवार तीनों ही लड़कों की मौके पर मौत हो गयी। यह हादसा मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप हादसा हुआ।
इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद शनिवार की सुबह से ही घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लगी हुई है। तीनों युवकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।