
क्या आपको भी सफर में आती है उल्टी तो आजमाएं ये नुस्खा, फिर कभी नही होगी ये दिक्कत
अधिकतर लोगों को सफर के दौरान उल्टी आ जाती है. जी घबराता है, चक्कर आते हैं और पूरी ट्रिप खराब हो जाती है। फिर ना तो आप अपनी ट्रिप का मजा ले पाते हैं और ना ही अपका पार्टनर, तो करें तो आखिर करें क्या ? आपको बता दें की इसका एक रामबाण उपाय है। जिसे आपने आपना लिया तो आपका ना तो सिर घूमेगा और ना ही मन खराब होगा। चो चलिए जानते हैं ये शानदार नुस्खा।
लौंग का करें इस्तेमाल
आप सफर के दौरान लौंग मुंह में दबा सकते हैं। इसमें से निकलने वाला रस आपके मुंह का स्वाद ठीक रखेगा। आपका जी नहीं घबराएगा और उल्टी का तो कोई चांस ही नहीं है।
नींबू है कारगर
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड आपके जी मचलाने, और उल्टी जैसे समस्या से आपको जल्द आराम दिलवाएगा। अगर आपको उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो आप गुनगुने पानी में नींबू डालकर पी लें। जल्द आराम मिलेगा।
पुदीना
सफर के दौरान पुदीना आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है। क्योंकि इससे पेट में ठंडक बनी रहती है। सफर के दौरान आप इसे शिकंजी के तौर पर ले सकते हैं।
अदरक है फायदेमंद
लौंग की तरह ही अदरक में प्रेशनेस के गुण होते हैं। इसके एंटीमेंटिक गुण आपको चक्कर, उल्टी जैसी समस्या से दूर रखते हैं। सफर के दौरान आप इसके छोटे टुकड़े कर लें। और एक एक करके मुंह में रखें इससे आपका जी नहीं घबराएगा।