पंजाब पुलिस ने पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चलाया तलाशी अभियान
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को रेंजर्स को सौंप दिया है। वह एक पाकिस्तानी मानसिक रोगी था। वह गलती से भारतीय सीमा पार कर गया था। घटना बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर की है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार एक पाकिस्तानी नागरिक बुधवार शाम गलती से भारतीय सीमा में घुस गया था।
बीएसएफ ने गहन पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया। इससे पहले बीएसएफ ने फाजिल्का के बाहर से चार साल की एक पाकिस्तानी लड़की को पकड़ा था। उन्हें भी वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
पठानकोट में पुलिस ने गुरुवार को भारत-पाक सीमा से लगे आधा दर्जन गांवों और नदियों के पास तलाशी अभियान चलाया. डीएसपी ऑपरेशन सुखजिंदर की निगरानी में नदी किनारे, जंगलों और सुनसान इलाकों की तलाशी ली गई. अभियान में कुलवंत सिंह, थाना प्रभारी नरोट जयमल सिंह और बामियाल थाना के प्रभारी तरसेम सिंह समेत करीब 50 पुलिस व डेडली टीम के जवानों ने अभियान में हिस्सा लिया.