
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी वर्ष 2023 से यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का नया पैटर्न लागू करने के लिए निर्देश दिए। यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आगामी सत्र 2023 24 से दसवीं कक्षा के नए पैटर्न को लागू किया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कक्षा 9 कक्षा 11 में इंटर्नशिप कार्यक्रम, रोजगार उन्मुख कौशल शिक्षा और सर्टिफिकेशन राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण की स्थापना की दशा में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि 5 वर्ष तक विद्यालयों का मूल्यांकन और सर्टिफिकेशन भी किया जाए।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि आगामी 100 दिनों में राजकीय विद्यालय में वाई-फाई की सुविधा, सभी विद्यालयों की वेबसाइट सभी विद्यार्थियों की ईमेल आईडी राजकीय विद्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू करने के प्रयासों। साथ ही मुख्यमंत्री ने 2 वर्षों के भीतर संस्कृत शिक्षा निदेशालय का गठन करने का निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा में तकनीक का प्रयोग करते हुए एकीकृत डाटा प्रबंधन लागू कराया जाए।