
घाटमपुर: रात घंटों बिजली रही गुल, लोगों का जीना हुआ दुस्वार
कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रात भी बिजली गुल रही |
कानपुर: प्रदेश में पड रही गर्मी के चलते बिजली विभाग की कमिया उजागर हो रही है | बता दें कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी ऊपर से रोस्टिंग होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते रहे।
दरअसल आज रात में कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रात भी बिजली गुल रही | उसके बाद बुद्धवार सुबह 5 बजे बिजली सप्लाई के चलते लोगों को कुछ रहत मिली| इस दौरान करीब दस घंटे तक साठ हजार आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि, घाटमपुर तहसील के कई गावों में बिजली की आपूर्ति आज रात भर बाधित रही| बता दें कि सजेती पावर हाउस से लगभग 100 गांव को बिजली सप्लाई जाती है।
इसमें ज्यादातर गांव तराई क्षेत्र के हैं। इन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की तरफ से दिए जाने वाले मिट्टी के तेल का वितरण बंद कर दिया गया है। अब इन लोगों का मात्र एक सहारा बिजली ही है। बिजली न आने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।