![](/wp-content/uploads/2022/04/yogi-1.jpg)
विदेशी निवेश को यूपी में लाने पर सीएम योगी का फोकस, जल्द टॉप 5 में शामिल होगा यूपी
आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट रायबरेली में रहीऑक्सीजन प्लांट लगा रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना लेकर मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार कार्ययोजनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। हाल में प्रदेश को रोबोट मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने का सपना पूरा कर विदेशी निवेश को यूपी में बढ़ावा देने पर सीएम का फोकस नजर आ रहा है। यूपी में विदेशी निवेश 712.35 से बढ़कर 785.55 यूएस डॉलर हुआ है। जून 2021 से दिसंबर 2021 के बीच यूपी में निवेश का मूल्यांकन काफी संतोषजनक रहा है। इसके साथ ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने में यूपी अब 11वें नंबर पर आ गया है। सीएम योगी का प्लान यूपी को विदेशी निवेश लाने वाले देश के शीर्ष पांच राज्यों में शुमार करने का माना जा रहा है, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर का परसेंटेज ग्राफ भी रफ़्तार के साथ बढेगा।
दूसरी छमाही में 5211.98 करोड़ से बढ़कर 5758.17 करोड़ का निवेश यूपी में हुआ है। बता दें यूपी में 39 विदेशी कंपनियों की परियोजनाओं पर काम चल रहा, जिसके लिए सरकार ने कंपनियों को जमीन भी उपलब्ध करा दी है। इनसे 20559 करोड रुपए का विदेशी निवेश का अनुमान लगाया जा रहा है। जर्मनी की कंपनी वाईका इंस्ट्रूमेंट को गाजियाबाद में जमीन दी गई, वहीँ यूके की वेबले एस्कॉर्ट को हरदोई में जमीन दी गई है। एबी मौरी 1100 करोड़ की लागत से पीलीभीत में फूड प्लांट लगा रही है। पेप्सीको यूपी में 814 करोड़ का निवेश कर रही है। आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट रायबरेली में रहीऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। साथ ही एयर लिक्विड 360 करोड़ का निवेश यूपी में कर रही है। बहुत जल्द यूपी में ब्रिटानिया, डिक्सन की परियोजनाएं शुरू होने जा रही है।