
Viral Video : जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मारा और फिर
यूपी के हमीरपुर में एक शादी समारोह के दौरान एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, हमीरपुर जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र के स्वसा बुजगर गांव निवासी मनोहर अहिरवार की बेटी रीना की शादी जालौन के अट्टा थाना क्षेत्र के चमारी गांव के रविकांत अहिरवार से हुई थी.
हम आपको बता दें, इसी बीच जयला के दौरान दुल्हन को अचानक गुस्सा आ गया और उसने दूल्हे को थप्पड़ मार दिया। उधर, मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला लालपुरा थाना क्षेत्र के स्वसा वृद्धा गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविकांत अहिरवार 17 अप्रैल को हमीरपुर के पुराने गांव स्वसा में बारात लेकर आया था.
ये हमीरपुर का वीडियो बताया जा रहा है। किसी हरकत पर दुल्हन ने दुल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और स्टेज से नीचे उतर चली गई। इसके बाद बारातियों की शामत आई।#UttarPradesh pic.twitter.com/NZ8SedVMmw
— Alok Kumar (@dmalok) April 18, 2022
जब शादी की सारी रस्में चल रही थीं, तब दूल्हे के आने का समय हो गया था। जयमल को फेंकते हुए उसने दूल्हे को थप्पड़ मारा और मंच से चली गई। दोनों पक्षों में मारपीट हुई और कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर किसी तरह पुलिस को होश आया और अब फिर से शादी शुरू हो गई है.