लखनऊ: केंद्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आशीष मिश्रा की जमानत खारिज कर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय अपने आप में ऐतिहासिक है। और इससे न्यायापालिका में लोगों का विष्वास और अधिक बढ़ेगा। इससे एक बात स्पष्ट हो गयी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी पैरवी में समस्त तथ्यों से स्वयं न तो अदालत को अवगत कराया, और न ही सी.बी.आई. को ही अवगत कराया था।
जहां तक सवाल प्रधानमंत्री जी का, और भारत सरकार के गृृह मन्त्री का है, तब अब तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्हें इसका सम्मान करते हुए। केन्द्रीय गृृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा अब तो एक बात आईने की तरह साफ हो गयी है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने इस प्रकरण में न्यायोचित पैरवी नहीं होने दी। उन्होंने कहा है कि प्रश्न यह उठता है कि क्या साधारण व्यक्ति के साथ प्रशाशन या सरकारी तन्त्र इसी तरह उसकी मदद करता ? जिस तरह की मदद केन्द्रीय गृृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आषीष मिश्रा की हुई है।