
रायबरेली: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार महंगाई कम नहीं करती है तो राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी-योगी के खिलाफ नारे भी लगाए। बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है।
ये हैं प्रमुख मांगें…..
पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
घरेलू गैस की कीमतों में 300 प्रति सिलेंडर कम करने व सब्सिडी पूर्व की भांति लागू करने के निर्देश दिए जाएं।
खुदरा बाजार में सरकारों द्वारा नियमित रूप से बाजार मूल्यों की जांच कराई जाए।
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का बजट 97000 करोड से घटाकर 75000 करोड़ कर दिया है। मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों को 100 दिन का गारंटी रोजगार मिलना दुश्वार हो गया है। केंद्र सरकार को निर्देशित कर मनरेगा का बजट पूर्व की भांति किया जाए।