लखनऊ: प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान संभाल रहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक फिल्मी अंदाज में निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मरीजों की समस्या का तत्काल निस्तारण करने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने पर कार्रवाई करने के अलावा बृजेश पाठक सादे कपड़ों में बिना किसी प्रोटोकॉल के अस्पतालों में आम आदमी की तरह लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बदइंतजामी मिलने पर तीमारदारों के सामने ही अधिकारियों की क्लास भी लगा रहे हैं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज बाराबंकी रफी अहमद किदवई, जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बृजेश पाठक बिना किसी प्रोटोकॉल के अपनी निजी गाड़ी में सादे कपड़ों में अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने लाइन में लगकर लोगों से बातचीत की और स्वास्थ व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान अस्पताल में पर्चे के 7 काउंटर होने पर भी 1 ही काउंटर पर बन रहे पर्चा के कारण उपमुख्यमंत्री को लंबा इंतजार करना पड़ा। लोगों से बातचीत कर बृजेश पाठक ने तमाम जिम्मेदारों को तगड़ी फटकार लगाई।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का इसी अंदाज में निरिक्षण किया था। उन्होंने ओपीडी और इमरजेंसी के मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना था। उपमुख्यमंत्री ने मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उपमुख्यमंत्री कार्यालय संपर्क करने का आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।