
UP: किराया बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर ओला व ऊबर कैब चालक
कैब चालकों का कहना है कि चालक कल्याण आयोग का गठन किया जाये
लखनऊ: राजधानी में कैब का उपयोग करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सोमवार को कैब चालकों ने सीएनजी व पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धि को देखते हुए किराया बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। कैब चालक राजधानी स्थित ईको गार्डन धरना स्थल में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कैब चालकों का कहना है कि ऐप बेस्ड टैक्सी को परिवहन विभाग के दायरे में लाया जाये तथा किराये का निर्धारण एसटीए के द्वारा किया जाये। वहीं, सीएनजी की बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाये और ऐप बेस्ड टैक्सी का किराया 25 रुपये किलोमीटर किया जाये।
कैब चालकों का कहना है कि चालक कल्याण आयोग का गठन किया जाये। वहीं, बाइक टैक्सी में चल रही प्राइवेट नंबर बाइक को तत्काल बंद किया जाये। कंपनियों द्वारा लिया जाने वला कमीशन जो कि 25 प्रतिशत से अधिक है उसे कम किया जाये और बंद आईडी को तत्काल खोला जाये।