
बिहार के मुजफ्फरपुर में नशे के लिए पैसे न मिलने पर पति ने किया ऐसा काम, जान कर हो जाएंगे दंग
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां नशापान के लिए रुपये नहीं दिए तो घर का सारा सामान आटो में लादकर पत्नी व चार बच्चों को घर से निकाल दिया गया। जब नशेड़ी युवक के ससुर ने इस बात और साली ने इसका विरोध किया तो नशेड़ी युवक ने उनपर भी लोहे की राड से हमला कर जख्मी कर दिया। घायल महिला व उनके पिता ने सदर थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन घटनास्थल कांटी थाना क्षेत्र होने से वहां भेज दिया गया। पीडि़त परिवार ने कांटी थाने में आवेदन दिया है। घटना सदर व कांटी थाना क्षेत्र के सीमा स्थित ठाकुरपट्टी विशुनदत्तपुर का बताई गई है।
पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि, “पति कोई काम नहीं करता है। हर दिन घर आकर नशापान के लिए रुपये की मांग करता है। रविवार सुबह भी पैसे की मांग की। नहीं मिलने पर धमकी दी कि मायके वालों से मांगकर पैसे दो नहीं तो सबको मार देंगे। इसको लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट कर सभी को घर से निकाल दिया। इसके बाद जब मायके से पिता व बहन वहां पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस जांच कर रही है।”