
TrendingUttar Pradesh
ब्रेकिंग: जानें आखिर काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर क्यों लगी रोक …
भीड़ ज्यादा होने से गर्भगृह में धक्का-मुक्की से बचाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर मंदिर प्रशासन ने एक बार फिर से रोक लगाने का फैसला किया है। मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि, अब किसी भी श्रद्धालु को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिर्फ झांकी दर्शन ही होंगे।
मंदिर प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद से लगातार भीड़ बढ़ रही है। जिससे बाबा धाम से लगायत गलियों और सड़कों तक लंबी लाइनें लग रही हैं।
इसके अलावा भीड़ ज्यादा होने से गर्भगृह में धक्का-मुक्की से बचाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है।