
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी एक बार फिर सख्त तेवर दिखाने के बाद शिवपाल सिंह यादव की नज़दीकियां भारतीय जनता पार्टी श्री लगातार बढ़ती जा रही हैं और उनकी यह नज़दीकियां किसी उदाहरण की जरूरत नहीं है। बता दें कि कल राजधानी लखनऊ में आयोजित अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीयता और समाजवाद पर आयोजित कार्यक्रम को शिवपाल सिंह यादव संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की।
उन्होंने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर राम मनोहर लोहिया दोनों ने समाजवाद की खुली पैरवी की थी और संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत भी की। और इसी के चलते राम मनोहर लोहिया ने तो 1967 के चुनाव में से मुद्दा भी बनाया था।
इतना ही नहीं अब शिवपाल सिंह यादव के साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने भी कहा कि जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग को लेकर शिवपाल सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर शिवपाल सिंह यादव लालकृष्ण आडवाणी और शांता कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं ।
शिवपाल सिंह यादव और पार्टी के प्रवक्ता के इस बयान के चलते हैं अब यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में शिवपाल सिंह यादव जल्दी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। और अपनी पार्टी की तरफ से बीजेपी को समर्थन भी दे सकते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच में पैदा हुई दरार के चलते हैं या दरार पैदा हुई है जिसके कारण शिवपाल की अब बीजेपी से नजदीकियां बढ़ गई है।