अंबेडकर जयंती 2022 : बिहार विश्वविद्यालय में डीजे बजाने पर रोकने पर आक्रोशित हुए छात्र, एक जुट होकर पहुँचे समाहरणालय
मुजफ्फरपुर। आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती मनायी जा रही है। इसके उपलक्ष्य में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ठक्कर बप्पा कल्याण छात्रावास में डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया। जिससे छात्र आक्रोशित हो उठे। जिसकी वजह से छात्रावास परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना पर जिला कल्याण पदाधिकारी व विवि थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों में छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने। छात्र सैंकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर जय भीम का नारा लगाते हुए कलमबाग चौक, सदर अस्पताल रोड होकर समाहरणालय पहुंचे।
समाहरणालय परिसर में पहुंचकर छात्रों ने जय भीम के नारे लगाए। छात्र नायक प्रेम कुमार व रोशन कुमार ने बताया कि, “शांतिपूर्ण माहौल में बाबा साहब की जयंती मनाने की तैयारी थी। पंडाल निर्माण को भी रोक दिया गया। ऐसे में छात्रों ने समाहरणालय में ही बाबा साहब की जयंती मनाने का निर्णय लिया।”