![](/wp-content/uploads/2022/04/images-20.jpeg)
India Rise Special
चारधाम यात्रा में मिलने वाली हेली सुविधा का एक बार फिर बढ़ा किराया
उत्तराखंड में हेली सेवा अब महंगी हो गई है। नागरिक उड्डयन विभाग ने दून-हल्द्वानी और हल्द्वानी-पिथौरागढ़ के बीच की हेली सेवा का दाम बढ़ा दिया है।
पहले जहां दून-हल्द्वानी का किराया 5967 रुपए था अब बढ़कर 6293 रुपए हो गया है।
वहीं हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के बीच के हेली सेवा का किराया 4856 रुपए था और अब बढ़कर 5121 रुपये हो गया है।