
TrendingUttar Pradesh
यूपी: कल आयोजित होगी अंग्रेजी विषय की पेपर लीक निरस्त परीक्षा
30 मार्च को पेपर लीक होने के चलते अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त हो गई
यूपी बोर्ड में इंटर के अंग्रेजी विषय की निरस्त परीक्षा पुनः 13 अप्रैल को होगी। यह परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
गौरतलब है कि, 30 मार्च को पेपर लीक होने के चलते अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त हो गई थी। जिससे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी मायूस हो गए थे। वहीं राजकीय नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के गेट पर परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया था। और बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की।
डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को 30 मार्च की दूसरी पाली में निरस्त अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों पर औसत उम्र से ज्यादा दिखने पर परीक्षार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा।