लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में 27 सीटों पर हुए चुनाव के बाद आज मतगणना जारी है। विधान परिषद किस 36 सीटों के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी ही पहले ही 9 सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी है जबकि 27 सीटों पर हुए मतदान मैं आज 27 जिलों के कलेक्ट्रेट पर गिनती जारी है। सभी सीटों पर हुए मतदान मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है।
भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत के साथ ऊपरी सदन में बहुमत का इतिहास रचने की बात के लिए तो वहीं समाजवादी पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत रखने की कोशिश कर रही है। 36 विधान परिषद की सीटों में अभी तक भारतीय जनता पार्टी एक दर्जन सीटें अपने खाते में डाल चुकी है जिसमें 9 सीटें तो निरोध की चुनी गई है वहीं जौनपुर, बहराइच और रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है जिसमें बहराइच से प्रज्ञा तिवारी, जौनपुर से बृजेश सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह जीत हासिल कर चुके हैं। वही बची हुई 24 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी काफी बढ़त बनाए हुए है। जबकि आजमगढ़ और वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। और विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए मतदान में अभी तक समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुल सका है।