TrendingUttar Pradesh
पीलीभीत: गैस सिलिंडर से लगी आग, कई घर जलकर राख
घर में रखे कपड़े, रसोई में रखें खाना बनाने वाले बर्तन, और 15 हजार की नकदी तथा
पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के बगवा गांव में बीती रात रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर लीक हो जाने के कारण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दीवारों की छत पर बिछाई गई टीन आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।
घर में रखे कपड़े, रसोई में रखें खाना बनाने वाले बर्तन, और 15 हजार की नकदी तथा अनाज और ईंधन की लकड़ी जलकर राख हो गई। साथ ही इसके अलावा पास में खड़ी मोटरसाइकिल भी इस आग की चपेट में आ गई। अरविंद कुमार पुत्र आसेराम के घर में गैस सिलेंडर लीक हो जाने के कारण घर में आग लग गई है। जिसमें घर में रखी नकदी सहित सारा सामान जल गया। वहीं सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल राजपाल ने बताया है गैस सिलेंडर लीक हो जाने की वजह से घर में आग लगी है मौका मुआयना किया गया है गृह स्वामी को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी।