
TrendingUttar Pradesh
खुशखबरी ! जल मार्ग के जरिये पर्यटकों को कराए जाएंगे तीर्थों के दर्शन
यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी।
वाराणसी: सड़क और हवाई यात्रा को सुगम बनाने के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार गंगा में पर्यटकों के लिए विशेष सफर की तैयारी कर रही है। पर्यटकों को काशी से प्रयागराज विंध्याचल के अलावा चुनार किले तक गंगा के नदी के रास्ते सफर कराने की तैयारी चल रही है।
इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी। जल मार्ग से वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज के दर्शन करने की योजना पर सरकार काम कर रही है।
गंगा में चलने वाले क्रूज पर एक साथ 200 लोग सफर कर सकेंगे। योजना को लेकर पर्यटन विभाग और भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच सहमति भी बन गई है।