एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा ने शेयर की फोटोज, कैप्शन में लिखी ये बात
मलाइका अरोड़ा का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था। ईवेंट से लौटते हुए तीन कारें आपस में टकरा गई थीं। जिसके बाद उनकी टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं अब लंबे समय बाद मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे अपने घर की बालकनी से बाहर की ओर झांकती नजर आ रही हैं।
मालइका इस तस्वीर में चोटी किए बाथरोब पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साझा करने के साथ ही वे लिखती हैं- उस दिन जो भी घटना हुई उस पर मैं विश्वास ही नहीं कर पा रही हूं। इस घटना के बारे में सोचती हूं तो ऐसा लगता है जैसे की किसी फिल्म का सीन हो, लेकिन शुक्र है की इस घटना के समय मेरी टीम थी जिन्होंने बिना देर किए मुझे अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कई लोगों ने मेरी देखभाल की। डॉक्टर्स ने भी मेरा समय पर इलाज किया। मैं सभी की आभारी हूं। इसके साथ ही वे कहती हैं की आप इसी तरह अपना प्यार मुझपर बनाएं रखें अपनी शुभकामनाएं मुझे देते रहें। मैं सभी का दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं। इसके साथ ही वे कहती हैं की मैं एक फाइटर हूं।
बता दें कि एक्सीडेंट के बाद मलाइका के घर उन्हें कई लोग देखने आए थे, जिसमें अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करीना कपूर इस लिस्ट में शामिल हैं।