
TrendingUttar Pradesh
बड़ी खबर: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना, ब्रेसलेटस में था छिपाया
तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ। जिसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ:अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शारजाह से आने वाली एक फ्लाइट से उतरे यात्री को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ। जिसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक, शुक्रवार को शारजाह से आई एक फ्लाइड 6ई 1412 से एक यात्री लखनऊ आया था। कस्टम ने उस पर संदिग्धता जताते हुए उसके सामान और उसकी तलाशी ली। इस दौरान यात्री सोने को चुंबकीय कंगन में छिपाकर लाया था, जिसे बरामद कर लिया गया। सोने के बारे में पूछताछ पर यात्री कुछ जवाब नहीं दे सका। यात्री के पास से 224.80 ग्राम सोना मिला है। जिसकी कीमत करीब 11,91,440 रुपये बताई जा रही है। कस्टम की टीम यात्री से सोने के बारे में पूछताछ कर रही है।