
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर दिन पर दिन गरज रहा है। इसी क्रम में आज राजधानी लखनऊ में बिना मानचित्र स्वीकृत के हो रहे आबाद निर्माणों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ठाकुरगंज में 4 मंजिला अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की तो वही निशातगंज स्थित न्यू हैदराबाद में बनी एक बिल्डिंग को भी गिराया गया।
गौरतलब है कि निशातगंज की न्यू हैदराबाद कॉलोनी के 508 बटे 17 में करीब 120 वर्ग मीटर जमीन पर मकबूल अहमद ने बोतल के साथ चार मंजिला अवैध निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत किया था। वही एलडीए के अधिकारी राजीव कुमार के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और दोस्ती करण की कार्रवाई की।
वही नोटिस में फरीदा बेगम की ओर से बताया कि रजिस्ट्री कराने के बाद कोई निर्माण ही नहीं कराया गया जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मौके में निर्माण का रजिस्ट्री की जानकारी से मिलान किया पता चला की रजिस्ट्री में द्वितीय तल पर एक हाल और एमएमटी का निर्माण किया गया है। जबकि रजिस्ट्री में यह स्थान खाली दिखाया गया इसी तरह जिस 10 दर्जन से अधिक निर्माण मौके पर मिला है इसके चलते हैं अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है।