
हाय रे महंगाई, मंहगाई छू रही आकाश,लोग कैसे करें उपवास
फल विक्रेताओं ने बताया कि जो पहले फल 30 से ₹35 दर्जन मिलता था वह आज 55 से ₹60 दर्जन मिल रहा है और वही संतरा और
महंगाई छू रही आकाश, आखिर लोग कैसे करें उपवास। लगातार बढ़ती महंगाई का असर अब व्रत और त्योहार पर भी होने लगा है। भीषण गर्मी के कारण इन दिनों फल बाजार में केला संतरा अंगूर सेब जैसे फल का म्हारे इसके साथ ही डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते हैं खाने की वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। वही नवरात्र और रमजान के शुरू होने के साथ ही फलों के दामों में अच्छा खासा इजाफा भी हुआ है। फल विक्रेताओं ने बताया कि जो पहले फल 30 से ₹35 दर्जन मिलता था वह आज 55 से ₹60 दर्जन मिल रहा है और वही संतरा और अंगूर ₹50 की जगह 80 से ₹100 किलो हो गया है।
गौरतलब है कि नवरात्र और रमजान में न सिर्फ फल ही महंगे हुए बल्कि खाने-पीने की अनु वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं। कटु और सिंघाड़े के आटे के साथ मूंगफली और मखाने जैसी व्रत में खाने वाली चीजें भी महंगी हो गई। एक दुकानदार ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते हैं व्रत में खाने वाली चीजों में 20 से 35 सीसी तक का इजाफा हुआ है।