
India Rise Special
आमपोखरा जंगल मे संदिग्ध अवस्था में मिला बाघिन का शव, वन विभाग ने जताई ये संभावना
रामनगर। उत्तराखंड के जिला रामनगर के आमपोखरा के जंगल में संदिग्ध अवस्था मे एक बाघिन का शव बरामद हुआ है। हालांकि बाघिन की मौत की वजह अभी ज्ञात नहीं हुई है, लेकिन उसके शव पर जख्म के निशान मिले है। वन विभाग ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जिससे साफ तौर पर बाघिन मौत की वजह सामने आएगी।
आमपोखरा के जंगलों में वन कर्मियों को गश्त करते समय एक बाघिन का शव मिला। मृत बाघिन की आयु पांच ब्रश बताई जा रही हैं । इस बात की सूचना वन कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद डीएफओ बीएस साही ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।