
लखनऊ: हाय रे गर्मी, बढ़ते तापमान ने तोड़ा पिछले दो दशक का रिकार्ड
शुरुआती दिनों में बढ़ते तापमान प्रदेश के पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मार्च के बाद अब अप्रैल में भी गर्मी अपने दिल पर दिन पूरे शबाब पर दिखती नजर आ रही है। अब अप्रैल के शुरुआती दिनों में बढ़ते तापमान प्रदेश के पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिससे गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसी बीच राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी वहीं मौसम विभाग में गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच पहुंच सकता है।
आपको बता दें कि मार्च के बाद अप्रैल में भी गर्मी नियम लोगों को हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी देखी जाएगी तो वहीं मौसम विभाग में लुक को लेकर भी चेतावनी जारी की है। गर्मी ने तो अभी से ही तबाही मचाना शुरू कर दिया है जिसको देखते हुए अब कई जिलों में लोगों ने कूलर एसी भी चालू कर दिए हैं।