
यूपी: प्रदेशवासियों को जल्द लगेगा महंगी बिजली का झटका, जून से लागू होंगी नई दरें
बिजली की बढ़ी हुई कीमतें जून के प्रथम सप्ताह से लागू हो सकती है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद उन लोगों को जल्दी महंगी बिजली का झटका लग सकता है। बता दें कि उत्तराखंड में बिजली महंगी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली की महंगी दरें बढ़ाने के लिए कर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सिंचाई को छोड़कर घरेलू सहित अन्य सभी श्रेणियों की बिजली की दरों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। बिजली की बढ़ी हुई कीमतें जून के प्रथम सप्ताह से लागू हो सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 18 विधानसभा गठन के बाद विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिए इस लेवल टैरिफ प्लान मांगा है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में 2022 में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सिंचाई की बिजली मुफ्त करने के लिए सरकार सब्सिडी दे सकती।