
वाराणसी: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने दल के साथ देवों के देव महादेव की नगरी काशी पहुंच चुके हैं। नेपाल के पीएम का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही बनारस में मौजूद। नेपाली पीएम के व्रत स्वागत के लिए लोकमत और वाद्य यंत्रों से उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए निकल गए।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री देवा काशी विश्वनाथ धाम में पूर्व विशेष पूजन अर्चन करेंगे। साथी धाम से होते हुए व पास में स्थित समृद्ध ईश्वर पशु नाथ महादेव मंदिर जाएंगे और वहां के वृद्धा आश्रम के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास भी करेंगे।
गौरतलब है कि नदेसर स्थित होटल में दोपहर के भोजन के बाद प्रधानमंत्री दिव्या और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कुछ समय तक विभिन्न मुद्दों पर वार्ता होगी। माना जा रहा है कि भारत नेपाल के बीच कुछ समय से चल रहे विवाद के बीच एक बार उसे पटरी पर लाने के लिए वार्ता हो सकती है। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री से बहादुर देउबा का भारत में लंबे समय बाद दौरा हो रहा है। इतना ही नहीं नेपाली पीएम के स्वागत के लिए संस्कृत विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज लहरा का प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। बता दें कि नेपाली पीएम काशी के जिन जिन मंदिरों में जाएंगे और मंदिरों को फूल मालाओं से सजा दिया गया है।