स्कूल में गाया सलमान खान की फिल्म का गाना खूबसूरत आवाज, दुनिया बनी दीवाना
आज के बच्चे बहुत होशियार बच्चे हो गए हैं। हम हर क्षेत्र में सीनियर्स के साथ तालमेल बिठा रहे हैं। चाहे गायन हो या नृत्य या स्टंटिंग, आज के बच्चों ने इन सभी क्षेत्रों में महारत हासिल कर ली है। ये सारे वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे, जिसमें बच्चे गाते या थिरकते नजर आ रहे हैं.
यही वजह है कि इन दिनों टीवी पर कई तरह के गाने या डांस दिखाए जा रहे हैं और बच्चे अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पूरी दुनिया में लोगों का दिल जीत रहे हैं. अक्सर यह भी देखा जाता है कि कई बच्चों के पास पर्याप्त प्रतिभा होती है, लेकिन उन्हें एक अच्छा मंच नहीं मिलता है जिससे वे अपनी कलात्मक प्रतिभा को बढ़ा सकें और दुनिया को दिखा सकें। ऐसी ही स्मार्ट लड़की का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप भी उनकी खूबसूरत आवाज सुनकर उनके फैन हो जाएंगे।
What a lovely voice.❤️pic.twitter.com/MwcWeG15Ac
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 2, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की सलमान खान की फिल्म ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ का टाइटल सॉन्ग बेहद खूबसूरती से गा रही है. वह भले ही गाना भूल गई हों, लेकिन उनकी आवाज कमाल की है। इतनी खूबसूरत आवाज, कि कोई भी उनका गाना सुनकर पागल हो जाए। जाहिर सी बात है कि अगर चिमुकली अभी से सिंगिंग की ट्रेनिंग ले लेती हैं तो वो सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन सकती हैं.