
अभिनेत्री प्रियंका की मां मधु को आयी नातिन की याद, कहा – “एक बार भी उसे गोद में नहीं उठा सकी”
इन दिनों इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं बता दें कि इन दिनों वे और निक जोनस दोनों अपने पहले बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। माता पिता बनकर दोनों ही काफी खुश हैं। बच्ची की देखभाल दोनों मिलकर कर रहे हैं। परिवार इस समय लॉस एंजिल्स में है। बता दें कि बच्चे के आने से जोनस परिवार और चोपड़ा परिवार काफी खुश हैं।
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कहा कि मैं बेहद खूश हूं की मैं नानी बन गई हूं। प्रियंका भी मां बनकर काफी आनंदित हैं। जब से बच्ची घर आई है मैं मिल नहीं पाई हूं वो वहां लॉस एंजिल्स में है और मां भारत में हूं। मैं एक बार भी उसे गोद में नहीं उठा पाई हूं एक काफी अनोखा अनुभव है।
बता दें कि प्रियंका के भारत आने के प्रश्न पर मधु चोपड़ा कहती हैं कि यहां प्रियंका का घर है वह जब चाहें यहां आ सकती हैं। उनका और परिवार का मैं हमेशा इंतजार करती हूं। बच्चे के आने के बाद तो और भी अब मैं हर पल अपनी नातिन के बारे में सोचती रहती हूं।
काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं। जेक्ट्स को लेकर हैं सुर्खियों में हैं वे अमेजम प्राइम की सीरीज ‘सीटाडेल’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वे ‘द मैट्रिक्स 4’ और ‘टेक्स्ट फॉर यू’ में भी नजर आएंगी। बता दें कि निक और प्रियंका साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे दोनों की शादी को 4 साल होने जा रहे हैं।