रोहतक में मजदूर ने साथ काम करने वाले मिस्त्री की हत्या, वजह जान रह जाएंगे हैरान
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के कबीर कालोनी रहने वाले एक चिनाई मिस्त्री की उसके साथी ही ने कुल्हाड़ी वार कर हत्या कर दी। मृतक मिस्त्री के पुत्र राकेश में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राकेश ने बताया कि, ” उसका पिता कृष्ण चिनाई का कार्य करते थे। उन्होंने फिलहाल डेरी माेहल्ला निवासी नरेश कुमार का नेहरू कालोनी में मकान बनाने का ठेका ले रखा था। उसके पिता 30 मार्च की शाम केा नरेश के प्लाट पर कार्य करने के लिए गए हुए थे।”
वहां एक मजदूर भी वहां पर काम कर रहा था, जिसका नाम पुत्र को नही मालूम था। शाम को छह बजे उसके पास फोन आया कि उसके पिता की वहां पर काम करने वाले मजदूर ने सिर में कुल्हाडी से चोट मार दी है। जब वे अपने पिता को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे तो वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात मजदूर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।