अयोध्याः सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार रामनगरी अयोध्या जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल में 46 बार अयोध्या के दौरे पर गए थे। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए सरयू तट से लेकर रामलला के दरबार तक अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त कर ली है।
सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन की दूसरी पाली में दोपहर दो बजे करीब रामलला औ हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम योगी करीब 2 बजे रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन- पूजन के बाद सीएम अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे।
सीएम योगी रामलला के जन्मोत्सव और चैत्र रामनवमी मेला को लेकर के जिले में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद सीएम योगी अयोध्या से देवीपाटन मंडल के लिए रवाना होंगे और बलरामपुर, सिद्धार्थनगर जाएंगे।