![](/wp-content/uploads/2022/04/download-56.jpeg)
India Rise Special
इस तारीख से खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के लिए शूरू हुई तैयारियां
ऋषिकेश। उत्तराखंड के जिला ऋषिकेश में स्थिति पांचवे धाम के नाम से मशहूर सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई से एक बार फिर खुलने जा रहे है। दरबार खुलने से साथ ही भक्त सुबह 10:30 बजे से दर्शन कर सकते है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि, ” गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारतीय सेना और अपने दल के साथ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, ” भारतीय सेना भी अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में यात्रा मार्ग पर बर्फ कटान का कार्य शुरू करेगी। गुरुद्वारा ट्रस्ट प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर हेमकुंड साहिब की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।”