Sports
IPL 2022: KKR और Punjab Kings के बीच आज, देखें समय सारिणी
आईपीएल के 15वें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और Punjab Kings के बीच आमना-सामना होगा
इस सीजन में कोलकाता की टीम ने श्रेयस अय्यर और पंजाब की टीम मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की है. आज हम इस मैच से जुड़े तमाम बड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं।
यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा और खेल शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले हैं। इसमें कोलकाता की टीम ने 19 मैच जीते हैं, जबकि Punjab Kings की टीम ने सिर्फ 10 मैच जीते हैं।