
मृतक सफाईकर्मियों के परिजनों को मिलेगा दस-दस लाख रुपए मुआवजा- संयुक्ता भाटिया
लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने घायल सीवर सफाई कर्मियों का केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर में जाकर हालचाल लिया। इस दौरान डॉक्टर, अधिकारियों को चिकित्सा में हर सहयता करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया ने मृतक कर्मियो के परिवारजनो से मुलाकात कर उन्हें दस—दस लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का एलान किया। साथ ही सांत्वना प्रदान की। महापौर ने जीएम जलकल, अपर नगर आयुक्त और सुएज महाप्रबंधक को हताहत कर्मियों के परिवारों को मुआबजा प्रदान करने एवं घर के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी कहा।
महापौर ने परिवार को ढांढस बांधते हुए कहा कि वह परिवार के हर कदम पर साथ है। उन्हें जो भी आवश्यकता होगी। वह उपलब्ध कराई जाएगी। महापौर के दरवाजे कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए 24 घण्टे खुले है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनो को दस—दस लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का एलान किया। सआदतगंज थाना क्षेत्र के गुलाबनगर की बस्ती में सीवर की सफाई करने उतरे कार्यदाई संस्था के तीप सफाईकर्मियों की सीवर लाइन में दंम घुट गया था। जिसे निकालने के बाद दो की मौत हो गई जबकि एक ट्रामा में इलाज चल रहा है।