आरआरआर ने जीता फैन्स का दिल, फ़िल्म बॉक्स ऑफिस के तोड़ रही रिकॉर्ड
साउथ की फिल्में हमेशा से ही ऐसी होती है जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा देती हैं साथ ही कमाल की कमाई भी करती हैं। पहले भी साउथ की कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की और फैंस का दिल जितने में कामयाब रही जैसे की पुष्पा। अब जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है वो फिल्म एस एस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर है। इस फिल्म ने तीन दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। जूनियर एनटीआर और राम चरण की इस फिल्म ने फैंस के दिलों पर ऐसा राज किया है कि उनके दिल और दिमाग से पुष्पा का भूत उतर गया है और आरआरआर का जुनून सवार हो गया है।
बता दें, फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई है और इस फिल्म के सभी थिएटर हाउस फुल है। 27 मार्च को 30 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म के हिंदी संस्करण ने एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है और इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर के जरिए साझा की है। रमेश बाला ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “#RRRMovie हिंदी ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया दिया था और 30 करोड़ रुपये की कमाई नेट की थी।”
फिल्म RRR में राम चरण अल्लूरी, सीताराम राजू की भूमिका में दिखे तो जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम की भूमिका में दिख रहे हैं। 450 करोड़ रुपये की लागत को खर्च करके इस फिल्म का निर्माण डीवीवी दानय्या द्वारा किया गया है।