जानिए आखिर क्यों विल स्मिथ ने ऑन-स्टेज कॉमेडियन क्रिस रॉक को मारा करार थपड़, क्या है पूरा मामला
ऑस्कर अवॉर्ड्स की वापसी एक बार फिर हो चुकी है। 27 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में 94वें अकादमी पुरस्कार धूमधाम के साथ आयोजित किए जा रहे हैं। शो में मिले अवॉर्ड्स से ज्यादा चर्चा, स्टेज पर हुई एक घटना के बारे में हो रही है। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल शो के दौरान मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर ही सबके सामने मुक्का जड़ दिया। जानकारी के अनुसार क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने अपनी पत्नी पिंकेट के बारे में मजाक करने की वजह से मुक्का मारा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह सिर्फ मजाक था या विल स्मिथ ने सच में गुस्से में आकर मुक्का जड़ा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस रॉक शो को होस्ट कर रहे हैं और तभी विल स्मिथ स्टेज पर जाकर सीधे क्रिस रॉक को मुक्का मार देते हैं। इससे पहले ऑस्कर समारोह में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई हैरान है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक ने इस पूरे मामले में विल स्मिथ के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मना कर दिया है।