बीरभूमि हिंसा मामला: सीबीआई ने इतने लोगों को बताया आरोपी, 8 लोगों की जलकर हुई थी मौत
पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट में आठ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में सीबीआई (CBI) ने अबतक 21 लोगों को आरोपी बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई द्वारा जांच की सारी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया है। सीबीआई की टीम सुबह रामपुरहाट पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने एसआईटी के पास से केस की डायरी और अन्य जरूरी दस्तावेज लिए है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। और कोर्ट ने यह भी कहा था कि राज्य सरकार की एसआईटी मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर पाएगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद यहां हिंसा भड़क गई। जहां टीएमसी कार्यकर्ता उग्र होकर बीते सोमवार को 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी थी। जहां एक ही घर से 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। यह हिंसा टीएमसी के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था।