
उत्तराखंड पुलिस ने जब्त अवैध शराब, आरोपी तस्कर फरार
उत्तराखंड। उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश के कई स्थानों पर शराब की अवैध तस्करी की गई है। इस दौरान कार से शराब तस्करी करने वाला चालक फरार हो गया। वही अन्य केसों में 40 पव्वों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” पथरी पावर हाउस से सलेमपुर तिरेह के पास से एक युवक बिना नंबर की कार में तस्करी की शराब लेकर आ रहा है। पुलिस को देखकर कार चालक इरफान उर्फ राजा निवासी दादुपुर कार की चाबी को नाले में फेंककर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को अंग्रेजी शराब की 20 बोतल व 100 पव्वे बरामद हुए। वहीं रानीपुर थाने की चेतक 20 पर तैनात आरक्षी स्वराज सिंह व ताजवर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-2 के पास से 40 पव्वे देशी शराब के साथ अमन निवासी मिलक मुकीमपुर जिला बिजनौर हाल पता लेबर कालोनी सेक्टर-2 भेल को गिरफ्तार किया है।”