
बेतिया में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर तीन की मौत
बेतिया (पश्चिम चंपारण)। बिहार के बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ पर कुमारबाग ओपी इलाके के लोहियरिया चौक के पास बारात से वापस आ रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।सड़क किनारे पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रैक्टर टेलर से बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवारों पर मौके पर ही मौत हो गई।
यह दुर्घटना शनिवार की रात को हुई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुमारबाग ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। हादसे में मरने वाले चनपटिया थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोला निवासी सोनू कुमार (20), अफरोज आलम (19) व नितेश कुमार (19) के रूप में की गई है। घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा है। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक , हादसे में मारे गए तीनों दोस्त शादी समारोह से लौट रहे थे। बारात चनपटिया प्रखंड के रानीपुर गांव से निकली थी। बरात से वापस लौटने के दौरान लोहियारिया पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से युवकों की बाइक टकरा गई। कुमार बाग ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।