
UP: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे योगेश मौर्या
फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई सूचना के बाद मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस पहुंच गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश का आज जालौन जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया है। जालौन में आलमपुर बाईपास के करीब हुए इस हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि योगेश मौर्य अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से जालौन के दतिया में मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी बीच उनकी फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई सूचना के बाद मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस पहुंच गई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली है। केशव प्रसाद मौर्य इस बार कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पलवी पटेल से चुनाव हार गए थे हालांकि पार्टी ने उन पर फिर से विश्वास जताते हुए डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है। इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले हैं और वह कई वर्षों तक विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़े रहें। बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था उनका नाम मुख्यमंत्री के दौरे में था लेकिन पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नाम की मुहर लगाई थी।